हरिद्वार, थाना सिडकुल क्षेत्र के राजपूत कॉलोनी में धर्म परिवर्तन की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रही चार महिला सहित सात लोगों का शांति भंग मे चालान कर दिया
मिली जानकारी अनुसार सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि राजपूत विहार कॉलोनी में रविवार की सुबह धर्म परिवर्तन की सूचना मिली। सूचना देने वालों का कहना था कि ईसाई मिशनरी की गतिविधियां चलाई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक से वहां मौजूद भीड़ के कार्यक्रम की परमिशन मांगी। जिस पर आयोजक कोई परमिशन नहीं दिखा सके। पुलिस का कहना था कि बिना परमिशन कार्यक्रम करने पर कार्रवाई होगी। इस पर महिलाओं ने हंगामा कर दिया। चेतक पुलिस कर्मियों ने उन्हें समझने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। तब थाने से महिला पुलिसकर्मी बुलाकर आरोपितों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपियों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है। टीम में उपनिरीक्षक संदीप चौहान, महिला उपनिरीक्षक मीनाक्षी आदि शामिल रहे।