हरिद्वार, तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अपराधी नीरज बवाना के नाम पर सिडकुल के व्यापारी से मांगे 5 लाख की रंगदारी रकम न देने पर जान से मार देने की धमकी दी गई वही इसका पता चलते ही पुलिस विभाग मे हड़कंप मच गया इस विषय पुलिस जांच कर रही है
मिली जानकारी अनुसार सोमवार देर शाम सिडकुल थाने पहुंचकर कनखल की गणेशपुरम कालोनी निवासी वीरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि उनकी सिडकुल में रेलवे के पार्टस बनाने की फैक्ट्री है। फैक्ट्री का संचालन उनका पुत्र अमित सिंह करता है। आरोप हैकि 22 मार्च को उनका बेटा किसी कार्य से डैंसों चौक की तरफ जा रहा था, तो उसके मोबाइल पर 9690910648 से काल आई।
कॉल रिसीव करने पर बात कर रहे शख्स ने खुद को नीरज बवाना गैंग का सदस्य बताया। कहा कि उसे पांच लाख की रकम अदा करनी होगी वरना गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी। धमकाया भी कि यदि नीरज बवाना के संबंध में जानकारी जुटानी हो तो वह यू टयूब देख सकता है। हालांकि कॉल कर रहे शख्स ने यह जानकारी दी कि उसे रकम कहां पहुंचानी है।एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के साथ ही एसओजी को भी मोबाइल नंबर की डिटेल ढूंढने में लगाया गया है।
फिरौती का किंग कहे जाने वाला नीरज बवाना हत्या, किडनैपिंग, और जबरन उगाही सहित करीब सौ से अधिक मामलों में वॉन्टेड था।जो फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल मे बंद है
एक लाख रुपए के ईनामी बदमाश नीरज ने 2004 में पहला कत्ल तब किया था जब वो नाबालिग था। नीरज ने ही कुख्यात अमित भूरा को भरी कोर्ट में न सिर्फ गोलियां चलाकर भगाया था बल्कि पुलिस की एक-47 राइफल भी लूट ले गया। दिल्ली के एक पूर्व विधायक और अब कांग्रेस नेता रामबीर शौकीन पर नीरज को संरक्षण देने का आरोप है।