हरिद्वार, पटवारी परीक्षा रद्द होने के मामले में आम आदमी पार्टी का उग्र प्रदर्शन

0
22

हरिद्वार, आज आम आदमी पार्टी ने पटवारी परीक्षा रद्द होने के मामले में लोक सेवा आयोग के कार्यलय के बाहर उग्र प्रदर्शन किया जिसमें पुलिस और आम आदमी पार्टी नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई पुलिस ने सभी आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों को हिरासत में ले लिया जिसके बाद उन सब को छोड़ दिया गया

मिली जानकारी अनुसार आम आदमी पार्टी ने पेपर लीक मामले में सरकार को आड़े हाथों लिया है. आप का कहना है कि उत्तराखंड सरकार की सारी कोशिशों नाकाम हुई है 8 जनवरी को लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया. इस मामले मे पार्टी के पदाधिकारी ने कहा कि आयोग के कर्मचारी संजीव चतुर्वेदी को भले ही एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन जो युवा इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, उनका भविष्य अधर में लटक गया है. आम आदमी पार्टी के संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट का कहना है कि सरकार के अंदर जो भ्रष्टाचार व्याप्त है, यह उसी का परिणाम है कि राज्य में नकल माफिया बेखौफ हैं. उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में 40 से अधिक लोग गिरफ्तार होने के बावजूद इस तरह का साहस अपराधी जुटा रहे हैं तो यह कहीं ना कहीं सरकार की कमजोरी है.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार परीक्षा कराने में पूरी तरह विफल हो रही है और यह हर बार परीक्षा में नकल चल रही है यह नतीजा माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही ना करने का है जिसके चलते हर बार पेपर लीक हो जाते हैं इस मामले में पेपर लीक कराने वाले सरकार पर भारी पड़ रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here