हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र मे कुछ दिन पहले एक महिला के कान से तीन बदमाशो ने सोने के कुण्डल खींच लिए थे जिसकी रिपोर्ट महिला ने पुलिस मे लिखाई थी वही आज पुलिस को बड़ी कामयावी मिली है पुलिस तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वही सोने के कुण्डल भी बरामद किए
मिली जानकारी अनुसार 16 नवंबर की रात अनीता पत्नी राजकुमार दक्ष रोड से माता शीतला मंदिर के दर्शन करने के बाद घर को लौट रही थी जैसे ही वे जगजीतपुर में पहुंची तो दो युवकों ने उसके कानो के कुंडल को झपट्टा मारकर छीन लिए और वहां से फरार हो गए
जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार की अगुवाई में गठित टीम ने खोकरा तिराहा जमालपुर कलां के समीप से तीन युवक पकड़ लिए। चौकी लाकर की गई पूछताछ में युवकों ने अपने नाम सचिन कश्यप पुत्र ओमपाल पल्लवपुरम फेस वन पल्लवपुरम मेरठ यूपी, अजय कुमार पुत्र महेंद्र सिंह मुखिया गली कोतवाली नगर हरिद्वार एवं शिवम सोनी पुत्र अशोक सोनी निवासी मकान नंबर 226 राम नगर गली नंबर 2 थाना कंकरखेड़ा मेरठ यूपी बताया। एसओ ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से झपटे गए कुंडल बरामद हुए। पूछताछ में सामने आया कि सचिन और शिवम ने ही वारदात को अंजाम दिया था जबकि अजय ने घटना से पूर्व रेकी की थी।