हरिद्वार, पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भांडा फोड़, चार महिलाओ को छुड़वाया

0
18

हरिद्वार, थाना सिडकुल क्षेत्र के गैस प्लांट चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल ने गोविंदपुर ,दादूपुर मे एक मकान पर छापा मार कर सेक्स रैकेट का भाड़ा फोड़ किया वही चार महिलाओ को आजाद कराया

मिली जानकारी अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम पर किसी ने सूचना दी थी गोविंदपुरी और दादूपूर में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गैस प्लांट चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल और मानव तस्करी दस्ते के साथ आसमोहम्द उर्फ राजू कुरेशी के मकान पर छापा मारा जिसमे सहारनपुर निवासी न्यू पटेल नगर थाना कुतुब शेर निवासी रवि कुमार और उसको पत्नी सिमरन को पुलिस ने पकड़ लिया वही मौके पर 4 महिला भी इनके चंगुल छुड़ाई गई

पूछताछ के दौरान चारों महिला ने बताया कि हम लोगों को सिडकुल में नौकरी दिलाने के बहाने बिहार और दिल्ली से लाया गया था नौकरी तो नहीं मिली लेकिन हम लोगों को जबरदस्ती इस धंधे में धकेल दिया गया वहीं पुलिस ने दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया मकान मालिक के ऊपर भी संध्या बना हुआ है कि किराए पर मकान देने से पहले क्या सत्यापन हुआ था या नहीं जांच जारी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here