हरिद्वार पुलिस ने वाहन चोरो को पकड़ा कब्जे से चोरी की 04 दुपहिया वाहन किये बरामद

0
11

दिनांक 03.05.24 को वादी राजेश कुमार वर्मा पुत्र अभिषेक निवासी तिवारी कालोनी थाना रानीपुर हरिद्वार ने ई-एफआईआर के माध्यम से बावत अज्ञात चोरो द्वारा दिनांक 02.05.24 को वादी की मो0सा0UK08AH-4259 चोरी करने के सम्बन्ध थाना पर बनाम अज्ञात में अभियोग दर्ज किया गया।
व दिनांक 06.05.24 वादिया निवासी ब्रहम विहार फेस-2 लाटोवाली कनखल हरिद्वार ने ई-एफआईआर के माध्यम से अज्ञात चोरो द्वारा दिनांक 04.05.24 को वादिया की स्कूटी UK08AM-1317 चोरी करने के सम्बन्ध थाना पर बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ ।

उक्त वाहन चोरी के अपराधों की बढती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा- निर्देश के क्रम में कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा टीम का गठन किया। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग के अनावरण हेतु घटनास्थल व सम्भावित स्थानों पर दबिस दी गयी व पुलिस टीम कुशल सुरागरसी- पतारसी के माध्यम से दिनांक 08.05.24 को आरोपी 1.कृष्णा पुत्र संतोष 2-आनन्द पुत्र सतीश की निशानदेही पर प्रशासनिक मार्ग आनंदवन समाधि से मो0सा0 UK08AH-4259 स0मु0अ0स0-343/24 चालानी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार व स्कूटी UK08AM 1317 सम्बन्धित मु0अ0स0 350/24 चालानी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार एवं इसके अतिरिक्त आरोपी से स्कूटी UK07BQ-7157 व स्कूटी UK14A-9940 बरामद हुयी। जिनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।

नाम पता आरोपी
1-कृष्णा पुत्र संतोष निवासी जोगिया मंडी निकट हर की पैडी कोतवाली नगर हरिद्वार ।
2-आनन्द पुत्र सतीश निवासी ग्राम सोहना जिला गोण्डा उ0प्र0 ।

बरामद माल-
1-बरामद मो0सा0 UK08AH-4259 स0मु0अ0स0-343/24 धारा-379/411 भादवि, चालानी थाना कोतवाली नगर
2-बरामद स्कूटी UK08AM-1317 स0मु0अ0स0-350/24 धारा-379/411 भादवि, चालानी थाना कोतवाली नगर
3-बरामद स्कूटी UK07BQ-7157 व स्कूटी UK14A-9940 धारा 41/102 सीआरपीसी

आपराधिक इतिहास –
1- मु0अ0स0 343/24 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार
2- मु0अ0स0-350/24 धारा-379/411 भादवि, चालानी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार

पुलिस टीम-
1-अ0उ0नि0 सन्दीप वर्मा
1-कांनि0 679 कुलदीप
2-कांनि01424 सतेन्द्र भण्डारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here