हरिद्वार, जिस पोते को अपनी गोद मे लेकर रोज खिलाती थी उसको क्या मालूम था की एक दिन वही पोता उसकी हत्या कर देगा तांशीपुर गांव निवासी लीलावती की 24 अगस्त को उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह घर में अकेली थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी गई थी। इस मामले मे पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है
मिली जानकारी अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के तांशीपुर गांव निवासी लीलावती की 24 अगस्त को उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह घर मे अकेली थी वही आज पुलिस मामले का खुलासा करते हुए दादी के कत्ल मे उसके पोते को पकड़ लिया है जब पुलिस उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि दादी उसको खर्चे के लिए पैसे नहीं देती थी गुस्से में आने के बाद उसने अपनी दादी का बेरहमी से कत्ल कर दिया
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि रिंकू नशे का आदि हो चुका है। इसके चलते उसको दादाी एवं बुआ ने रुपये देने से मना कर दिया था। इसके चलते आरोपित ने दादी की गंडासे से हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपित ने घटना को दूसरा रूप देने के लिए दादी के शरीर से आधे कपड़े भी उतार दिए थे।