हरिद्वार, उत्तराखंड में लगातार नर्सरी दबाव को लेकर जगह जगह चेकिंग अभियान जारी है उसके बावजूद भी नशीली दवाएं इंजेक्शन बेचने वालों के हौसले बुलंद हैं वही आज नारकोटिक्स और पुलीस ने दो युवको को प्रतिबंधित दवाइयों के साथ गिरफ्तार कर लिया है वही साथ ही साथ में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया
मिली जानकारी अनुसार आज डेंसो चौक के पास नारकोटिक्स और पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है मुखबिर की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती और सिडकुल पुलिस ने दो युवकों के पास से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और कैप्सूल बरामद जिसके विषय में अनीता भारती ने बिल मांगा लेकिन आरोपी बिल दिखाने में असमर्थ रहे और ना ही किसी डॉक्टर के द्वारा पर्चा दिखाया गया
दबोचापुलिस ने दोनों आरोपी राहुल निवासी गंगोह सहारनपुर और दिनेश निवासी शामली, यूपी का चालान किया. जिला दवा निरीक्षक अनीता भारती ने कहा इन लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, अगर मेडिकल संचालक भी इस कार्य में लिप्त पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी. पुलिस विभाग द्वारा इनके लाइसेंस भी कैंसिल किए जाएंगे. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज किया गया है.