हरिद्वार, कल देर रात खनन के आरोप मे फेरुपुर चौकी इंचार्ज ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद बाण गंगा के प्रधान नवीन चौहान अपने समर्थको के साथ उस युवक को छुड़ाने के लिए गये लेकिन उनके कहने के बाद भी चौकी इंचार्ज उमेश कुमार ने छोड़ने से इंकार कर दिया जिसके बाद पुलिस और प्रधान के बीच कहासुनी हो गयी जिसके बाद प्रधान ने नवीन चौहान ने एसएसपी को पत्र भेजकर आरोप लगाया कि पुलिस ने एक युवक को रात में खनन के आरोप में पकड़ लिया था। जबकि युवक डीजल लेकर घर लौट रहा था। उसे छुड़ाने के लिए ग्राम प्रधान फेरूपुर पुलिस चौकी पहुंचे। आरोप है कि चौकी प्रभारी उमेश कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों ने उनके साथ गालीगलौच व पिटाई की और हवालात में डाल दिया। स्थानीय विधायक स्वामी यतीश्वरानंद के फोन करने पर करीब दो घंटे बाद उन्हें हवालात से बाहर निकाला गया। प्रधान ने आरोप लगाया कि ट्रैक्टर वालों से 21 हजार रुपये लेने के बावजूद पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। इस पर एतराज करने पर ही पुलिस ने उनके साथ बदसुलूकी की है। इस मामले में भोगपुर के प्रधान रणतेज, जसोद्दरपुर के प्रधान मुकर्रम, बाणगंगा के प्रधान नवीन व नसीरपुर कलां की प्रधान बाला आदि ने एसएसपी को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी का व्यवहार ग्राम प्रधानों के प्रति ठीक नहीं है। ग्राम प्रधानों ने चौकी प्रभारी को हटाने की मांग की है। वहीं, एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में जो दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।