हरिद्वार, प्रशासन के आदेश हुए हवा हवाई हरिद्वार मे पहुंची 26 फिट कि कावड 12 फीट से ऊंची कावड़ कि अनुमति नहीं थी

0
48

हरिद्वार, सावन का महीना शुरू होते ही हरिद्वार में कावड़ यात्रा शुरू हो जाती है इस दौरान दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में लोग बड़ी डाक कावड़ लेकर हरिद्वार पहुंचते हैं वहीं इस बार प्रशासन ने 12 फीट से ऊंची कावड़ पर बैन कर दिया था लेकिन एक बार फिर से प्रशासन के आदेश हवा हवाई हो गए दिल्ली से 26 फुट की कावड़ हरिद्वार पहुंची थी जिसको आज हरिद्वार से दिल्ली मंगोलपुरी लेकर कावड़िए चल दिए 26 फीट की कावड़ को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ सड़कों पर देखने को मिली

मिली जानकारी अनुसार कांवड़ मेले यात्रा को लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली थी जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने प्रेस वार्ता करते हुए 12 फीट से ऊंची कावड़ पर बैन कर दिया था वही बिना साइलेंसर वाली बाई को को सीज करने की आदेश दिए गए थे पुलिस ने अभी पिछले दिनों सहारनपुर से आ रही कावड़ यात्रा में एक बाइक बिना साइलेंसर के हरिद्वार आ रही थी जिसको भगवानपुर चौकी काली नदी पर रोक लिया गया और बाइक को सीज कर दिया गया जिसके बाद कांवड़ियों को पैदल यात्रा करनी पड़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here