हरिद्वार, प्राण प्रतिष्ठा के दिन हर ज्ञान मंदिर मे न्यू मोहन वेलफेयर सोसाइटी ने सुंदर कांड और भंडारे का आयोजन कराया

0
62

हरिद्वार, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरी दुनिया में खुशी की लहर है जिसके चलते कल सभी मंदिरों में भजन और पूजन का कार्य रहा इस दौरान जमालपुर कला मे स्थित न्यू मोहन वेलफेयर सोसायटी के सभी यक्तियो ने मिलकर हर ज्ञान मंदिर में सुंदरकांड और भंडारे का आयोजन कराया

मिलि जानकारी अनुसार कल जमालपुर कला में स्थित हर ज्ञान मंदिर में सुबह 11:00 बजे सुंदरकांड का आयोजन किया गया कथा व्यास धर्मवीर समंदर जी महाराज ने सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ किया वहीं उन्होंने अपने भजनों से मंदिर में बैठे सभी भक्तजनों को मोह लिया इस दौरान भक्ता नाचते गाते नजर आए

सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं… उसके बाद घर आए राम रघुराई, फूलों से अयोध्या सजाई.., अयोध्या जगमगाई राम मंदिर बन गया…, सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं…, भजन गाए गए। इस दौरान समिति अध्यक्ष विजय पंडित उपाध्यक्ष जसपाल रावत जी प्रदीप चौहान रमेश शर्मा जी मृत्युंजय कौशिक जी बृज मोहन वर्मा जी प्रचार मंत्री अभिषेक बाजपाई सचिव विक्रम सिंह बिष्ट कोषाध्यक्ष कुंवर जी विनोद रावत दीपक शर्मा बृजभूषण पांडे मोहित वर्मा व मंदिर के पुजारी विजय सिंह ने अपना पूरा सहयोग इस कार्यक्रम में दिया क्षेत्र के सभी सदस्यों मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here