हरिद्वार, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने विवादित वयान मे फसते चले जा रहे है देहरादून मे बुधवार को बाल संरक्षण आयोग के कार्यक्रम के दौरान रावत ने महिलाओ की फटी जींस को लेकर वायन जारी किया था जिसके बाद फेसबुक, सोशल मिडिया पर कई तरह तरह के कमेंट आने शुरू हो गये थे इसके बाद कांग्रेस के नेताओं को भी बोलने का मौका मिल गया
मिली जानकरी के अनुसार आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने फटी जींस के विवादित वयान को लेकर माफ़ी मांगी और साथ ही ये भी कहाँ की अगर किसी को फटी हुई जींस पहननी है तो बो पहने अगर इस बात से किसी का दिल को तकलीफ हुई तो मै माफ़ी मांगता हूँ साथ ही उन्होंने कहाँ की मै खुद एक ग्रमीण परिवार से हूँ वह स्कूल जाते थे और उनकी पैंट फट जाती थी, तो उन्हें यह डर लगता था कि स्कूल कैसे जाएंगे। गुरु का अनुशासन का डर रहता था कि वे दंड देंगे। वह अनुशासन व संस्कार था। उस समय पैंट पर पैबंद लगा कर जाते थे। लेकिन अब तो सभी ने जींस को फाड़ने का फैसन बना लिया है घर पर भी लागू होगी। घर में संस्कारयुक्त वातावरण बनाना चाहिए। उन्हें जींस से कोई एतराज नहीं। वह जो खाकी पहनते थे, वह भी जींस का रूप था। उन्होंने जो बात कही, वह फटी जींस के लिए कही थी।