हरिद्वार, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब बकरा मार्केट के बर्फ खाने में अमोनिया गैस लिखी हो गई जिसकी दुर्गंध से क्षेत्र में सो रहे लोगों की नींद खुल गई और हड़कंप मच गया वही इसकी सूचना पुलिस को और अग्निशमन केंद्र को दी गई वही मौके पर पहुंची पुलिस और केंद्र की गाड़ियां
मिली जानकारी अनुसार आज सुबह ज्वालापुर की बकरा मार्केट मेंश्याम गोयल का बर्फखाना है। सोमवार की सुबह लोगों की आंख गैस की गंध पहुंचने से खुली। जिसके बाद क्षेत्र में हडकंप मच गया। बर्फखाने से गैस रिसाव होने की सूचना ज्वालापुर पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी गई। गनीमत रही की वारिश होने के कारण गैस क्षेत्र मे नही फैली जिसके बाद चिकित्सकों की टीम, पुलिस व दमकल की टीम मौके पर पहुंची। वहीचिकित्सकों की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची। वहीं, गैस रिसाव से नुकसान की आशंका को देखते हुए जिला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष को तैयार किया गया। प्रभारी सीएमओ डा. एसके शाक्य ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। डा. धीरेंद्र ने बर्फ फैक्ट्री का निरीक्षण किया। उन्होंने फैक्ट्री में एक पाइप से गैस रिसाव होने पर तत्काल मरम्मत के निर्देश फैक्ट्री स्वामी श्याम गोयल को दिए हैं।