हरिद्वार, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शंकर आश्रम के पास बालाजी ज्वेलर्स में दिन दहाड़े 6 नकाब पोश बदमाशों ने की करोड़ों की डकैती वहीं डकैती के दौरान मिर्ची वाले स्प्रे का इस्तेमाल किया गया यह घटना दिन के लगभग 1 बजे की बताई जा रही है आरोपी फायर करते हुऐ फरार हो गए दूकान मे लगे सीसीटीवी मे यह सारी घटना कैद हो गई सूचना मिलते ही पुलिस विभाग मे हड़कंप मच गया आला अधिकारी मौके पर मौजूद