हरिद्वार -:कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप में पेड़ से एक युवक का शव लटका मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।वही शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस इसको आत्महत्या मान रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के मुताबिक रविवार की सुबह कंट्रोल रूम से सूचना आई कि बैरागी कैंप में दिगंबर अखाड़े के पास आम के पेड़ पर एक युवक का शव लटक रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया। पुलिस ने आस पास के निवासियों को बुलाकर शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन कोई भी युवक को पहचान नहीं पाया। पुलिस के अनुसार युवक की उम्र करीब 28 से 30 साल प्रतीत हो रही है। कार्यवाहक एसओ चंद्रमोहन सिंह का कहना है कि संभवत: शनिवार रात में किसी समय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी। युवक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।