हरिद्वार,कल देर रात भगवानपुर टोल प्लाजा पर चार युवकों ने जमकर हंगामा काटा जिसके कारण एक लम्बा जाम लग गया वही इसकी सुचना मिलते ही भगवानपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह मौके पर पहुँचे और युवकों को गिरफ्तार करने के बाद थाने ले आई
मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की रात चार युवक कार में सवार होकर रुड़की की तरफ जा रहे थे। करौंदी के पास स्थित टोल से बचने के लिए युवकों ने तेजी से कार भगा दी। सर्विस लेन पर रखे बैरियर को टक्कर मारकर उन्होंने वहां से भागने का प्रयास किया। इसी चक्कर में इनकी कार का शीशा टूट गया। युवकों को वहां से भागता देख टोल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और विरोध किया। युवकों ने गुस्से में आकर टोल प्लाजा कर्मियों से मारपीट की साथ ही साथ युवकों ने अपनी ही गाड़ी में आग लगाने की धमकी भी दे डाली
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में राहुल तोमर, रोहित, निवासी गणेशपुर, कोतवाली गंगनहर रुड़की, हितेश निवासी न्यू मार्किट, भगवानपुर, मुकुल निवासी छुटमलपुर, जिला सहारनपुर, उप्र पर शांतिभंग में कार्रवाई की है।