हरिद्वार, भाजपा के विधायक सुरेश राठौर को निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर बनने जा रहे हैं। आगामी 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या शाही स्नान से पहले उनका पट्टाभिषेक किया जाएगा। निरंजनी अखाड़े में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज और सचिव रवींद्र पुरी महाराज से शुक्रवार को विधायक ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद विधायक राठौर ने बताया कि राजनीति के साथ-साथ अब उन्हें धर्म के काम भी करने हैं इसलिए वह सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर बनने जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सुरेश राठौर जो ज्वालापुर विधानसभा से विधायक है उन्होंने कहाँ है की राजनीती के साथ साथ अब सनातन धर्म के काम भी करने है अप्रैल के पहले सप्ताह में अखाड़े में महामंडलेश्वर पद पर उनकी ताजपोशी होगी। इसके बाद विधायक अखाड़े के संतों के साथ शाही स्नान करेंगे। वही उन्होंने अखाड़े से जुड़ने की इच्छा जताई थी। कार्यकारिणी सदस्यों की आपसी सहमति से विधायक को महामंडलेश्वर बनाए जाने के प्रस्ताव पर सहमति हो गई। उन्होंने बताया कि विधायक राठौर का परिवार है। इसलिए उनकी उनकी संन्याय की दीक्षा नहीं होगी।