हरिद्वार, भाभी ने अपने प्रेमी से कराई देवर की हत्या

0
34

हरिद्वार, देवर भाभी का रिश्ता मां और बेटे के सामन होता है लेकिन ये रिश्ता वही समझ सकता हो जो इस रिश्ते की अहमियत पता हो लेकिन आज कल रिश्ते तो खत्म हो गए अब किसी भी रिश्ते पर विश्वास नहीं रहा ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आ रहा है जहां जमीन को लेकर भाभी ने अपने प्रेमी से देवर की हत्या करवा दी वही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

हरिद्वार में सिडकुल थाना क्षेत्र के डालूवाला-मजबता में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। हत्या युवक की ही भाभी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त से करवाई थी। महिला का पति अपने हिस्से की जमीन बेचकर पत्नी और बच्चों को लेकर हैदराबाद चला गया था।देवर के रास्ते से हटने के बाद घर और गांव की जमीन हथियाने और प्रेमी से मिलने का रास्ता साफ करने के लिए हत्या की साजिश रची थी। पुलिस आरोपी सोनिया, छोटो और अकबर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चापड़, मोपेड भी बरामद कर ली है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में छोटा ने बताया कि उसके नीटू की भाभी सोनिया से प्रेम संबंध थे। सोनिया का पति अपने हिस्से का घर और जमीन बेचकर उसे लेकर हैदराबाद चला गया था। सोनिया की नजर अपने देवर के घर और जमीन पर थी। इसलिए उसने अपने देवर को रास्ते से हटाने की साजिश रची।छोटा को भरोसे में लेकर कहा कि अगर तुम देवर को खत्म कर दो तो वह गांव लौट आएगी और उससे रोज मुलाकात होगी। तब छोटा ने अपने साथी अकबर को हत्या की प्लानिंग के बारे में बताया।

इसके बदले पांच लाख मिलने की बात कही। हत्या कर आधे-आधे रुपये बांटने की बात कही। तब अकबर तैयार हो गया और 17 जुलाई की रात योजना तहत हत्या कर दी।फोन कर नीटू को बुलाया और फिर चापड़ से मार डालाएसएसपी ने बताया कि 17 जुलाई की सुबह आरोपी छोटा ने गांव के जावेद से फोन लेकर नीटू को फोन किया और मिलने को कहा। रात करीब 9:15 बजे नीटू छोटा की दुकान पर पहुंचा

। छोटा ने उसे बताया कि एक ठेकेदार ने रुपये देने के लिए डालूवाला मजबता बुलाया है। छोटा खुद नीटू की मोपेड विक्की चलाकर ले गया। उसके पीछे नीटू और फिर अकबर बैठा था। रास्ते में जंगल के पास छोटा ने मोपेड रोकी और अकबर को इशारा किया। अकबर ने चापड़ निकालकर नीटू के सिर पर वार किया।

तड़पते हुए नीटू पर छोटा ने चापड़ से चार-पांच वार किए और उसे खत्म कर फरार हो गए।गांव में फेरी के दौरान सोनिया से हुई थी मुलाकातएसएसपी ने बताया कि आरोपी छोटा गांव में ही फास्ट फूड और कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है। साथ ही मोपेड विक्की पर कॉस्मेटिक सामान को गांव-गांव जाकर बेचता था। दो साल पहले फेरी के दौरान ही उसकी सोनिया से जान पहचान हुई। दोनों के बीच फोन पर रोज बातचीत होने लगी और नजदीकी बढ़ गई। इस बीच कुछ दिन बाद ही महिला को उसका पति हैदराबाद में ले गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here