हरिद्वार-:भीम आर्मी संस्थानों का निजीकरण पर रोक को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया

0
150

हरिद्वार-:थाना कनखल क्षेत्र के जियापोता मे आज भीम आर्मी नेभीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकारी संस्थानों के निजीकरण, एससी-एसटी, ओबीसी आरक्षण व कृषि विधेयक के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा देश में जातिवाद व पूंजीवादी व्यवस्था थोप रही है, जिससे कमजोर, शोषित, वंचित वर्ग के लोग बरबादी के कगार पर खड़े हैं। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए किसान विरोधी बिल को तत्काल रद करने की मांग की। सरकारी संस्थानों का निजीकरण बंद करने, निजी क्षेत्र में भी एससी, एसटी, ओबीसी को आरक्षण दिए जाने व युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग भी की गई। वही राष्ट्रहित की भावना को ध्यान रखते हुए सरकारी संस्थाओं तत्काल प्रभाव से रोका जाए

निजी क्षेत्रों में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय को अनुपातिक प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित किया जाए

वर्तमान सत्र मे पास किए गए तीनो किसानो विरोधी कृषि विधेयकों को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here