हरिद्वार -: कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि के साथ मारपीट भाजपा का हंगामा

0
204

हरिद्वार -:कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यही नही आरोप है कि मंत्री प्रतिनिधि पुलिस चौकी इंचार्ज से भी भिड़ गया था। पुराने रानीपुर मोड़ के पास दुकान पर कब्जे को लेकर हुआ झगड़ा है।

पुलिस के मुताबिक मंत्री प्रतिनिधि किशन बजाज ने पुराने रानीपुर मोड़ के पास एक दुकान खरीदी थी। दुकान को लेकर पूर्व से विवाद चला रहा है। मंत्री प्रतिनिधि अपने साथ कुछ लड़कों को लेकर दुकान पर सामान रखने आए थे। बगल में मोबाइल की दुकान चलाने वाले मनीष ने इसका विरोध किया। आरोप है कि मनीष ने कुछ लड़के बुलाकर मंत्री प्रतिनिधि की पिटाई करा दी।
हंगामा होने पर हमलावर भाग खड़े हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शांत कराया।

वही मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के मुताबिक पुराने रानीपुर मोड के पास मंत्री प्रतिनिधि किशन बजाज ने एक दुकान खरीदी है। दुकान को लेकर कुछ विवाद बताया जा रहा है। ऊपर की मंजिल एचआरडीए ने सील की हुई है। बुधवार को किशन बजाज दुकान पर पहुंचे तो बगल में मोबाइल की दुकान चलाने वाले मनीष ने अपनी दुकान मालिक को इसकी सूचना दी थी। जिस पर दुकान मालिक और किशन बजाज के बीच कहासुनी हुई थी। गुरुवार की शाम करीब चार बजे किशन बजाज कुछ लड़कों को साथ लेकर दुकान पर सामान रखने पहुंचे। उसी दौरान दुकानदार मनीष से कहासुनी हो गई। किशन बजाज का आरोप है कि मनीष ने गांव से कुछ हथियारबंद लड़के बुलाए। उन्होंने किशन बजाज के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। सूचना पर भाजपा नेता बसंत अरोड़ा, अनिल पुरी, विष्णु अरोड़ा आदि मौके पर पहुंच गए।

वही मायापुर चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी ने बताया कि दोनो पक्ष के लोगो को चौकी पर बुलाया गया है
मोबाइल की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर कब्जे में ले ली। जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाही कि जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here