हरिद्वार, लक्सर क्षेत्र के गांव बाड़ी टिप गांव मे काली मंदिर है जिसके चारो और दीवार करने को लेकर दो समुदाय के लोग आपस मे भीड़ गये देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गयी की दोनों समुदाय के लोगो लाठी डंडे से एक दूसरे पर हमला बोल दिया जिसमे कई लोग घायल हो गये वही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों समुदाय के कई लोगो को हिरासत मे ले लिया
मिली जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र गांव वाडी टिप गांव मे दो समुदाय के लोग मंदिर की चारदीवारी निर्माण को लेकर आपत्ति जताने लगे काफ़ी देर तक समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और कुछ देर बाद वहां पथराव शुरू हो गया और लाठी-डंडे चले जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है वही विधायक स्वामी यतिस्वरानंद भी मौके पर पहुंचे उन्होंने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैने तीन दिन पहले पुलिस से बात की थी लेकिन प्रशासन प्रशासन व क्षेत्रीय राजस्व विभाग उप जिलाधिकारी से इस मामले को लेकर वार्ता की थी, और उन्होंने भरोसा दिलाया था कि किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं होने दिया जाएगा। विधायक यतिस्वरानंद ने मांग की है कि मामले में दोषी लोगों पर रासुका लगाई जाए उन लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। वही मौके पर पहुंचे एएसपी राजन सिंह ने बताया कि मां काली मंदिर कि चारदीवारी के निर्माण को लेकर जो विवाद हुआ है, उसे शांत कर दिया गया है गांव में तनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और चारदीवारी का काम चल रहा है।