हरिद्वार, शहर कोतवाली के क्षेत्र खड़खड़ी मे मन्दिर कि दीवार खोदते समय पड़ोस के होटल कि दीवार गिरने से तीन मजदूर मलबे में दब गए वही 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ठेकेदार की मौत हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को अस्पताल पहुंचाया चिकित्सकों ने ठेकेदार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।
मिलि जानकारी अनुसार खड़खड़ी मुखिया गली स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में निर्माण का ठेका आस मोहम्मद (26 वर्ष) पुत्र मुस्तफा निवासी मिर्जापुर मुस्तबाबाद बरेली उत्तर प्रदेश ने ले रखा था। जबकि आस मोहम्मद (25 वर्ष) पुत्र इलियास और मोहम्मद अहमद (22 वर्ष) पुत्र इरफान निवासीगण मुस्तफाबाद मजदूरी का कार्य कर रहे थे। बृहस्पतिवार को निर्माण कार्य के लिए मजदूर नींव खोद रहे थे और ठेकेदार भी पास में खड़ा था। अचानक खुदाई के दौरान बगल वाले होटल की दीवार गिर गई। जिसके नीचे ठेकेदार और मजदूर दब गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। साथ में काम करने वाले दूसरे मजदूरों ने किसी तरह दीवारी के नीचे से दबे तीनों लोगों को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने तीनों को मूर्छित अवस्था में अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने ठेकेदार को मृत घोषित कर दिया वह इसकी सूचना परिवार वालों को दे दी गईं