हरिद्वार, मध्य प्रदेश के 50 श्रद्धालुओ का पंजीकरण निकला फर्जी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
24

हरिद्वार, उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो गई है जिसके चलते अभी तक लाखों लोगों ने दर्शन कर लिए हैं वही फर्जी पंजीकरण कराकर लोग केदारनाथ बद्रीनाथ की यात्रा करने आ रहे हैं जिसको देखते हुए पुलिस ने सख्त रुख अपना रही है बिना चैकिंग के कोई भी गाड़ी चार धाम यात्रा केलिए नहीं जा रही है वही आज फिर रुड़की में चेकिंग के दौरान 50 श्रद्धालुओं के पंजीकरण निकले फर्जी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया

मिलि जानकारी अनुसार मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के देपालपुर थानाक्षेत्र के सुनाला गांव निवासी उमराव सिंह ने शनिवार की रात मंगलौर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके साथ 50 श्रद्धालु बस में सवार होकर चारधाम यात्रा के निकले थे। इस बीच उन्होंने चारधाम यात्रा के पंजीकरण के लिए एक व्यक्ति से संपर्क किया था। जिसने बताया था कि वह सभी लोगों का चारधाम यात्रा का पंजीकरण करवा देगा

उक्त व्यक्ति ने छह पंजीकरण के लिए ऑनलाइन छह हजार रुपये ट्रासंफर करवाए थे। साथ ही पंजीकरण की पीडीएफ बनाकर उनके मोबाइल पर भेजी थी। शनिवार शाम वह नारसन बॉर्डर पर पहुंचे तो पुलिस ने पंजीकरण की जांच की। जांच में पंजीकरण फर्जी पाया गया। मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान कर तलाश की जा रही है
पंजीकरण फर्जी पाए जाने पर पुलिस ने पूरी बस को नारसन बॉर्डर पर ही रोक लिया और आगे नहीं जाने दिया। इस बीच बस में सवार श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, बाद में सभी श्रद्धालुओं के पंजीकरण कराने की प्रक्रिया शुरू की गई। जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली और पुलिस ने उन्हें आगे के लिए रवाना किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here