हरिद्वार, तह बाजारी सन् 2008 मे समाप्त कर दी गई थी उसके बाद भी रावली महदूद के अंदर तह बाजारी की जाती है जब कि यह गैर कानूनी है अगर कोई इसकी शिकायत करता है तो तह बाजारी करने वाले बोलते है की हम किसी से नही डरते वही थाना सिडकुल क्षेत्र के महादेव पुरम मे एक रेडी वाले से मारपीट की जिसके बाद सिडकुल थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया
मिलि जानकारी अनुसार आशुतोष महादेवपुरम ने बताया कि वह हर रोज अपनी दुकान के आगे रेडी लगाते हैं और इसके बदले ₹30 तह बाजारी के नाम पर देते हैं रावली महदूद मे हर रोज तह बाजारी लेने के लिए यक्ति आते है दुकानदार का आरोप है कि तह बजारी देने के बाद भी कोई साफ सफाई नहीं की जाती जब इस विषय तह बाजारी लेने आए यक्तियो को कहा तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी जिसकी सूचना सिडकुल थाना प्रभारी रमेश तंवार ने बताया की मेहर सिंह और ताहीर निवासी रावली महदूद ब चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है