हरिद्वार में पहलवान अपने मैडल को गंगा मैं बहाने हर की पैड़ी पर पहुंचे। आम आदमी पार्टी हरिद्वार के पदाधिकारियों ने हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी पहुंचकर पहलवानों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की और उनसे आग्रह किया की सत्य और संघर्ष की लड़ाई में आप अपने मेडल की आहुति ना दें। समर्थन देने वालों में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी, विधानसभा अध्यक्ष क्षेत्र हरिद्वार अनिल सती, विधानसभा उपाध्यक्ष धीरज पीटर, मयंक गुप्ता, विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण संजू नारंग, सीवाईएसएस जिला अध्यक्ष अमनदीप, जिला सचिव अजय मुखिया, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष पवन वर्मन, संगठन महासचिव आशीष गॉड मौजूद रहे।