हरिद्वार,हरिद्वार कनखल थाना क्षेत्र में प्रेमनगर आश्रम चौक के ऊपर बने फ्लाईओवर पर बुधवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां मशीन चलाने के लिए रखे जेनरेटर से टकराकर तेज रफ्तार कार पलट गई। हादसे में एक वॉलीबाल खिलाड़ी और काम कर रहे दो मजदूरोंं की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक युवक का इलाज चल रहा है।
हादसा तब हुआ, जब सड़क की मरम्मत की जा रही थी। पुलिस के अनुसार, वॉलीबॉल खिलाड़ी अर्पित सैनी पुत्र प्रदीप सैनी निवासी इब्राहिमपुर पथरी अपने मित्र रहमान पुत्र शमशाद निवासी अलीपुर बहादराबाद के साथ देहरादून से लौट रहे थे। तब प्रेमनगर आश्रम के सामने फ्लाईओवर पर सड़क की मरम्मत चल रही थी। उसी दौरान अर्पित की कार अनियंत्रित हो गई और सड़क पर खड़ी मशीन से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पलट गई।
इस हादसे में कार चला रहे अर्पित सैनी और वहां खड़े मजदूर राजू राय निवासी पश्चिम बंगाल की मौके पर मौत हो गई। जबकि, गंभीर रूप से घायल मजदूर आनंद सिंह निवासी पश्चिम बंगाल को तुरंत एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां गुरुवार दोपहर उसकी भी मौत हो गई। कार सवार रहमान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनको जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इधर, पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि अर्पित वॉलीबॉल के खिलाड़ी थे और राज्य टीम में चयन की तैयारी कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, अर्पित और रहमान ने घर पर बताया था कि वे पथरी क्षेत्र में जन्मदिन की एक पार्टी में जा रहे हैं।














