हरिद्वार, आज सुभाष नगर के मेडीकल स्टोर और अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर पानी ,केले , और हलवे का प्रसाद देकर शिव भक्तों का स्वागत किया वही जमकर लगे बम बम भोले के नारे
मिली जानकारी अनुसार आज जटवाड़ा पुल के समीप रुड़की हरिद्वार हाईवे पर सुभाष नगर के मेडिकल स्टोर और अन्य दुकानदारों ने मिलकर स्टॉल लगाई इस दौरान उन्होंने शिव भक्तों को पानी की बोतल केले और हलवे का प्रसाद वितरण किया वही शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर बम बम भोले के नारे लगाते हुए अपने स्थान की ओर प्रस्थान किया
इस अवसर पर मेडीकल कार्यकर्ताओं ने कहा की हरिद्वार शिव की नगरी है और सावन का महीना भगवान शिव को अति प्रिय है इस दिन करोड़ों की संख्या में शिव भक्त हरिद्वार आते हैं और मां गंगा का आशीर्वाद लेते है और गंगाजल भरकर अपने स्थान की ओर प्रस्थान करते हैं वही अपनी मनोकामना मांगते है और पूर्ण होने पर कावड को अपने कंधो पर लेकर हरिद्वार आते है इस अवसर पर ईश्वर सैनी रजनीश सैनी चौहान जी चिंता मणि, सचिन, अनुज कुमार और अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे