हरिद्वार, मेडिकल स्टोर पर पुलिस का छापा मचा हड़कंप 90 स्टोरो पर ताला

0
243

हरिद्वार, एसएसपी अजय सिंह और ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने जिले को नशा मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चला रखा है जिसमें कई बार ड्रग इंस्पेक्टर भारती ने कई मेडिकल को सील किया और कहीं आरोपी गिरफ्तार किए वही आज ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत पुलिस ने जिले भर में अभियान चलाकर 800 से अधिक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा जिसकी सूचना मिलते ही मेडिकल स्टोर संचालक मे हड़कंप मच गया वही मेडिकल स्टोर बंद कर फरार हो गए

मिली जानकारी अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सभी थाना-कोतवाली प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद बुधवार को जनपद भर में पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित करते हुए मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गई। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र, शहर कोतवाली, रानीपुर, सिडकुल थाना, बहादराबाद, पथरी, श्यामपुर और रुड़की, कलियर, मंगलौर, भगवानपुर, खानपुर, लक्सर आदि क्षेत्रों में पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई।

शहर क्षेत्र में कुल 232 मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गई। जिनमें 41 बंद कराए गए। जिसमें रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में 15, शहर कोतवाली में छह, ज्वालापुर में दो, सिडकुल में एक, श्यामपुर में सात, बहादराबाद में चार, कनखल में छह मेडिकल स्टोरों को अनियमितताएं मिलने के बाद बंद करा दिए गए। देहात क्षेत्र के मंगलौर में सबसे अधिक 17 मेडिकल, भगवानपुर में 12, रुड़की में दो, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में दो, कलियर में तीन झबरेड़ा में दो, लक्सर में तीन, बुग्गावाला में तीन मेडिकल बंद कराए गए। जबकि पथरी, खानपुर में कोई मामला नहीं मिला। अनियमितताएं मिलने पर करीब 90 मेडिकलों को बंद करा दिया गया

क्षेत्र में पुलिस ने ड्रग्स विभाग के साथ मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। संचालकों के लाइसेंस चेक किए गए। जिसमें चार लाइसेंस धारकों के नाम से दूसरे लोग मेडिकल का संचालन करते मिले। पुलिस ने चारों मेडिकलों को बंद करा दिया। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि एसएसपी की ओर से नशा मुक्ति के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में छह टीमें बनाई गई। विभिन्नक्षेत्रों में छापेमारी मेडिकल स्टोरों को खंगाला गया। अनियमितता मिलने पर चार मेडिकल स्टोर बंद कराए गएहैं। रिपोर्ट बनाकर ड्रग इंस्पेक्टर को भेजी गई है।

संबंधित क्षेत्र के सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने मेडिकल की दुकानों पर छापे मारे। अधिकांश लाइसेंस धारकों के नाम पर दूसरे लोग मेडिकल स्टोर संचालित करते हुए पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने मेडिकल दुकानों को बंद करा दिया। सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि नियमों का पालन करते हुए संचालन करें। नशीली दवाइयां, इंजेक्शन बेचें तो जेल भेजा जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here