हरिद्वार मे दोपहर बाद बदला मौसम झमाझम हुई बारिश

0
33

हरिद्वार,उत्तराखंड मे कई जगह भारी बारिश की अलर्ट जारी किया हुआ है सोमवार और मंगलवार को बहुत अधिक होने की संभावना है जिसके चलते दोपहर बाद से देहरादून और हरिद्वार मे झमाझम हुई बारिश आज सोमती अमावस्या भी है इस दौरान गंगा घाटों पर भारी भीड़ नजर आ रही है जिसको लेकर पुलिस अलर्ट है उत्तराखंड पुलिस अक्सर देखा गया है कि सभी के लिए मित्रता निभाती हुई नजर आती है इसी कारण इन्होंने हरिद्वार में चार करोड सुपर कावड़ियों की भीड़ को भी कंट्रोल किया बल्कि उनके कंधे से कंधा मिलाकर सभी का साथ दिया पुलिस ने भारी बारिश में भी अपनी ड्यूटी को अहमियत दी

हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर 293 मीटर से करीब डेढ़ मीटर नीचे आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। हालांकि तटवर्ती इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी है। फिलहाल गंगा का जलस्तर 291.55 मीटर है।

इधर रविवार शाम भीमगोड़ा बैराज का एक फाटक क्षतिग्रस्त होने से गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर को पार कर गया था। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी क्षतिग्रस्त फाटक की मरम्मत नहीं हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना भी है। इसे देखते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 19 जुलाई से प्रदेश में वर्षा का दौर कुछ कम होगा। इस दौरान यलो अलर्ट जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here