हरिद्वार, आज कल जहां देखो चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है वही दो चोरों ने भगवानपुर के पुहाना चौक पर लगे एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया दोनों आरोपी सीसीटी कैमरे में कैद पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिली जानकारी अनुसार शनिवार को रुड़की कोतवाली में एसएसपी अजय सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के पुहाना चौक पर मोहम्मद दाऊद की दुकान है। इस दुकान में टाटा इंडिया कैश कंपनी का एटीएम लगा है। जिसपर चोरों ने हाथ साफ करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी वारदात कैद हो गई जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया
शुक्रवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि एटीएम को तोड़ने का प्रयास करने वाले आरोपित भगवानपुर में अंडरपास के निकट खड़े हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बाइक सवार दो युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम रवि सैनी निवासी मतलबपुर, कोतवाली गंगनहर रुड़की, अभिषेक निवासी सुनहरा निकट ईदगाह चौक, कोतवाली गंगनहर रुड़की, मूल निवासी बडसू थाना रतनपुर जिला मुजफ्फरनगर (उप्र) बताए।