हरिद्वार,-:लक्सर रोड बनी खुनी सडक तीन बाइक भिड़ी एक की मौत पांच घायल

0
367

हरिद्वार-:लक्सर रोड पर बुधवार शाम पथरी क्षेत्र के गांव धारिवाला के नजदीक लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर तीन बाइक की टक्कर हो गई।  जिसमे एक की मौत हो गयी और पांच लोग घायल हो गये पुलिस ने मौके के पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही घायलों को पास के अस्पताल मे भर्ती किया गया

मिली जानकरी के अनुसार आज शाम पथरी थाना क्षेत्र की फैक्ट्री से छुट्टी के बाद घर लौट रहे कुछ बाइक सवारों की गांव धारिवाला के नजदीक लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। बाइक की भिड़ंत में एक व्यक्ति मोहित अहमद (40) वर्ष पुत्र यूसुफ निवासी बहादराबाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला सहित पांच अन्य लोग अंकुश शर्मा 37 वर्ष पुत्र नरेश दत्त शर्मा निवासी लक्सर, रुचि शर्मा 30 वर्ष पत्नी अंकुश शर्मा निवासी लक्सर, अनन्या शर्मा 10 वर्ष पुत्री अंकुश शर्मा निवासी लक्सर, राजेश 23 वर्ष पुत्र मुन्ना यादव निवासी शाहपुर शीतला खेड़ा, नवीन यादव 18 वर्ष पुत्र मुन्ना यादव निवासी लक्सर गंभीर रूप से घायल हुए हैं।आज शाम बुधवार शाम को फैक्ट्री से छुट्टी होने के दौरान तीन बाइक की आपस में आमने सामने की टक्कर हो गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं, पांच घायलों को पुलिस द्वारा बादशाहपुर स्थित निजी अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा। लक्सर हरिद्वार मार्ग पर घटना होने के कारण वाहनों को रेंग कर चलना पड़ा। एसओ पथरी सुखपाल सिंह मान ने बताया दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत और अन्य पांच लोग घायल हुए हैं। जिनके परिजनों को घटना की जानकारी दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here