हरिद्वार,पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में अमर्यादित टिप्पणी और पुस्तक लिखने वाले उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ने लगी है। शुक्रवार को भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी और मुस्लिम सेवा संगठन के बैनर तले मुस्लिम समाज के लोगों ने नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने वसीम रिजवी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हुंकार भरी। इस दौरान शहर के थाने कोतवालियों का भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।
मिली जानकारी अनुसार आज शुक्रवार के दिन ज्वालापुर में जटवाड़ा पुल पर विभिन्न इलाकों से मुस्लिम समाज के लोगों ने एकत्र होकर वसीम रिजवी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि वसीम रिजवी जैसे लोग देश के अंदर भाईचारे को खत्म कर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का कार्य कर रहे हैं। पैगंबर साहब ने सबको हक और इंसानियत की राह दिखाई है। उनके बारे में अमर्यादित टिप्पणी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वसीम रिजवी की अगर गिरफ्तारी जल्द नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि वसीम पर कार्रवाई करने के बजाय सरकार की ओर से उसे संरक्षण देने का काम किया जा रहा है।सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने प्रदर्शनकारियों को समझाबुझाकर शांत किया। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच अभी जारी है। इस दौरान एहतेशाम हाशमी, साकिब, सद्दाम, आकिब, नदीम, अजमत अल्वी, डॉ. मेहरबान, विशाल प्रधान, आशीष सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।