हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर में स्थित वेलकम फार्म हाउस के संचालक ने कैटरिंग का काम करने वाले युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल होगा जिसका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है वहीं युवक के परिवार वाले ने मुकदमा दर्ज कराया जांच मे जुटी पुलिस
मिलि जानकारी अनुसार थाना पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा मे रहने वाले लोकेश पुत्र इलम सिंह कैटरिंग का कार्य करता है कुछ दिन पहले वेलकम फार्म हाउस में एक शादी समारोह का प्रोग्राम चल रहा था इस दौरान लोकेश ने अपनी बाइक वेलकम फार्म हाउस के पास खड़ी कर दी जो कुछ समय बाद वहां मौजूद नहीं मिली इस दौरान जब लोकेश ने अपनी बाइक के विषय में फार्म संचालक से वार्तालाप की तो वह नाराज हो गया और उसने लोकेश को गंदी-गंदी गाली देने शुरू कर दी इसका विरोध जब लोकेश ने किया तो वेलकम फार्म हाउस संचालक विकास और अन्य व्यक्तियों ने लोकेश कैटरिंग वाले को दौड़ा दौड़ा कर पीटा जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया वही उसका इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है
थाना कनखल प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि इस संबंध में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है वहीं जांच जारी है