हरिद्वार, व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नही:- आप

0
25

हरिद्वार, कुंभ की आधिकारिक अवधि को दो सप्ताह किये जाने पर आप पार्टी ने आपत्ति दर्ज करते हुए इसका विरोध दर्ज किया और इसे डबल इंजन सरकार की विफलता बताते हुए सरकार का व्यापारियों के प्रति सौतेला व्यवहार बताया । पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा हरिद्वार में व्यपारी कोरोना महामारी के बाद व्यपार में गिरावट से व्यपारी तत्रस्त है और पहले से उपेक्षा का शिकार व्यापारी कुम्भ को लेकर आशावान था परंतु सरकार ने उनकी मंशा पर पानी फेरने का काम किया है एक तरह सरकार 1 फरवरी से सिनेमाघरों एवम स्विमिंग पुलों को खोल रही है वही कोरोना नियमो का हवाला देकर हरिद्वार में ट्रेनों पर रोक लगाने यात्रियों को ठहरने न देने एवम सीमित संख्या करने पर विचार कर रही है बिना श्रद्धालुओ के भव्य व दिव्य कुम्भ का सपना कैसे सार्थक होगा सरकार को ये भी बताना चाहिए।
पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है। कोरोना से टूटे व्यापारियों को कुंभ से बड़ी आस थी परंतु कुम्भ को लेकर सरकार गंभीर नही दिखती। व्यापारी ओर संतो को एक साथ खड़ा होकर विरोध करने की आवश्यकता है । आम आदमी पार्टी व्यापारियों के साथ खड़ी है और उनके आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन देती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here