हरिद्वार, व्यापारियों को लाखों रुपए का चूना लगा कर नटवरलाल फरार

0
47

हरिद्वार, आजकल उत्तराखंड में धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं मंगलवार को ज्वालापुर के कुछ थोक विक्रेताओं ने शिवालिक नगर के एक दुकानदार के खिलाफ लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस अब ठग की तलाश कर रही है. आरोपी मूल रूप से यूपी के अलीगढ़ का बताया जा रहा है.

मिली जानकारी अनुसार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा ने बताया कि लोकेश मिश्रा नामक एक व्यक्ति ने शिवालिकनगर में अग्रवाल इंटरप्राइजेज के नाम से दुकान खोली थी। शुरुआत में उसने नकद सामान मंगाकर व्यापारियों का विश्वास जीता। इसके बाद उसने लाखों रुपये का सामान उधार मंगाया और फरार हो गया। व्यापारी जब अपना पैसा मांगने पहुंचे तो दुकान पर ताला लगा हुआ था। श्री राम ट्रेडर्स, गर्ग इंटरप्राइजेज, वैष्णो ट्रेडर्स समेत कई एजेंसियों से उसने लाखों रुपये का सामान उठाया हुआ था। आरोपी लोकेश मिश्रा मूल रूप से अलीगढ़ का निवासी बताया जा रहा है। पीड़ित व्यापारियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर उनका पैसा वापस लाने की मांग पुलिस से की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here