हरिद्वार, शहर मे सड़क और पुल तो बन गए लेकिन कितने समय चलेंगे इसका कहना मुश्किल है अभी कुछ दिन पहले रानी पोखरी पुल टूटने का हादसा हुआ था वही सरकार एक और बड़े हादसे की तैयारी मे है
मिली जानकारी अनुसार देहरादून हाइवे पर मंगलौर से भगवानपुर बाईपास रहीमपुर गांव के रेलवे पुल के ऊपर बड़ी मात्रा मे दरारे आ गयी है जिसके कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता है कई करोड़ की लागत से बना है पुल
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करा गया है दिल्ली से देहरादून जाने के लिए बहुत कम समय लगता है वही जाम से भी निजात मिली है इस बाईपास को सालियर बाईपास भी कहा जाता है वही सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है अब देखना यह है कि नींद कब खुलती है एक बड़ा हादसा होने के बाद या फिर उससे पहले