उत्तराखण्ड पटवारी पेपर लीक मामले मे चार गिरफ्तार

0
87

हरिद्वार,उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में एसटीएफ ने आयोग के सेक्शन आफिसर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक दिन पहले ही पेपर लीक किया गया था। ये पेपर आठ जनवरी को हुआ था जिसमें 563 पदों के लिए पचास हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में STF ने चार लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। जिससे एक लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी है। इसके अलावा एसटीएफ ने 22.50 लाख रुपए भी बरामद किए हैं।

मिली जानकारी अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग राज्य के 13 जिलों के परीक्षा केंद्रों में 8 जनवरी 2023 को यूकेपीएससी पटवारी/लेखपाल 2022 परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आयोग द्वारा 29 दिसंबर 2022 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – psc.uk.gov.in पर जारी किये गए थे। UKPSC ने 391 पटवारी पदों के लिए भर्तियां जारी की थी। जिसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौढ़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टेहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले शामिल हैं।

गिरफ्तार हुए चार लोग

संजीव चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी, अतिगोपन अनुभाग-3, राज्य लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड, जनपद हरिद्वार

  1. राजपाल पुत्र स्व0 श्री फूल सिंह नि0 ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी, जनपद सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी ग्राम सुकरासा अम्बूवाला थाना पथरी जनपद हरिद्वार,
  2. संजीव कुमार पुत्र स्व0 श्री मांगेराम निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी फ्लैट नं0 जी-407 जर्स कन्ट्री ज्वालापुर थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार,
  3. रामकुंमार पुत्र सुग्गन सिंह नि0 ग्राम सेठपुर, लक्सर, जनपद हरिद्वार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here