हरिद्वार शादी में आए में दो गुटों में खूनी संघर्ष एक युवक ने दूसरे को मारी गोली,हायर सेंटर रेफर

0
40

रुड़की। एक शादी समारोह में युवकों के दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। जिसमें एक गुट के युवकों ने दूसरे पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है।
रामपुर चुंगी स्थित दीन मोहम्मद गार्डन में पाडली गुर्जर निवासी एक व्यक्ति की दो बेटियों की शादी हो रही थी। एक बारात मुजफ्फरनगर और एक बारात सहारनपुर जिले से आई हुई थी। इसी दौरान युवकों के दो गुटों में आमना-सामना हो गया। सहारनपुर से आए एक युवक ने तमंचा निकालकर दूसरे पर तान दिया। युवक जान बचाने के लिए जैसे ही भागा तो उसको पीछे से गोली मार दी। गोली मोहम्मद फैज निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी के लगी। जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया। वहीं सहारनपुर के युवक मौके से फरार हो गए। जानकारी मिली है कि जिस युवक को गोली लगी है। वह पिछले महीने अपने साथियों के साथ सहारनपुर बारात में गया था। तब उसका वहां के युवकों के झगड़ा हो गया था । तब वह वापस आ गए। उसके कुछ दिनों बाद यह लोग फिर से अपना बदला लेने सहारनपुर गए और झगड़ा करके वापस आ गए। जिन लोगों से झगड़ा हुआ था वह आज बारात में आए हुए थे और इन युवकों का उनसे आमना सामना हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here