हरिद्वार, संपत्ति को लेकर संतों के बीच में हुई मारपीट निकली तलवारे

0
26

हरिद्वार , हरिद्वार में साधु संतों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद एक बार फिर सामने आया है. थाना पथरी क्षेत्र के इक्कड़ में संपत्ति को लेकर दो संतो के बीच हुई मारपीटहुई इतना ही नहीं दोनों संतो ने एक दूसरे के ऊपर तलवारें निकाल ली वही ये पहला मामला नही है इसे पहले कनखल मे अखाड़े की संपत्ति को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद मामला कोर्ट में पहुंच गया

मिलि जानकारी अनुसार पंचायती अखाड़ा निर्मल के सचिव महंत जगतार सिंह ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि इक्कड़ कलां शाखा में दो महंतों के बीच अखाड़े के बाग में कटवाए जा रहे आम के बाग व जायदाद को खुर्द-बुर्द करने को लेकर विवाद हुआ है।

जगतार सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों से अखाड़े की जमीन जायदाद को खुर्द-बुर्द करने से बचाने के लिए गुहार लगाई जा रही है। दूसरे लोग प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं। कहा कि निर्मल भेख मांग करता है कि अखाड़े में हुई घटना की जांच की जाए।

उन्होंने कहा कि जल्द ही हरिद्वार में बैठक का आगे की रणनीति तय की जाएगी। पथरी थाना प्रभारी पवन डिमरी का कहना है कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here