सिडकुल हरिद्वार में सोनम नाम की लडकी लव इन रिलेशनशिप में एक युवक के साथ रहती थी जो बिहार का रहने वाला था दोनो ने किराए पर कमरा महादेव कालोनी में ले रखा था सोनम की सहेली भी उसी बिल्डिंग में रहती थी प्रेमी युवक सोनम की सहेली संग फरार है पुलिस तलाश रही है
खुलासा
सोनम एक परचून की दुकान से सामने लेती थी बताया जा रहा है दुकानदार के काफी रुपए उनके ऊपर होने के कारण वह सोनम से रुपए लेना गया तो दरवाजे पर ताला देखा और वहां से बदबू भी आ रही थी उसने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पा पहुची काफी देर बाद दरवाजे का ताला तोड़कर पुलिस अंदर गयी तो पुलिस सन रहगयी
मिलि एसओ प्रशांत बहुगुणा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो बाथरूम में कपड़े की अटैची में बंद युवती का शव मिला। उसके दोनों हाथ बंधे हुए थे। 23 वर्षीय युवती की पहचान ग्वालियर, मध्यप्रदेश निवासी के रूप में हुई।
जांच में पता चला कि दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। पुलिस के अनुसार, पड़ोसियों ने बताया कि युवती की एक सहेली भी उसी बिल्डिंग में रहती है, लेकिन वह भी युवक के साथ फरार हो चुकी है।