हरिद्वार सनसनी बाथरूम के अंदर अटैची में बंद मिला शव

0
325

सिडकुल हरिद्वार में सोनम नाम की लडकी लव इन रिलेशनशिप में एक युवक के साथ रहती थी जो बिहार का रहने वाला था दोनो ने किराए पर कमरा महादेव कालोनी में ले रखा था सोनम की सहेली भी उसी बिल्डिंग में रहती थी प्रेमी युवक सोनम की सहेली संग फरार है पुलिस तलाश रही है

खुलासा

सोनम एक परचून की दुकान से सामने लेती थी बताया जा रहा है दुकानदार के काफी रुपए उनके ऊपर होने के कारण वह सोनम से रुपए लेना गया तो दरवाजे पर ताला देखा और वहां से बदबू भी आ रही थी उसने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पा पहुची काफी देर बाद दरवाजे का ताला तोड़कर पुलिस अंदर गयी तो पुलिस सन रहगयी

मिलि एसओ प्रशांत बहुगुणा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो बाथरूम में कपड़े की अटैची में बंद युवती का शव मिला। उसके दोनों हाथ बंधे हुए थे। 23 वर्षीय युवती की पहचान ग्वालियर, मध्यप्रदेश निवासी के रूप में हुई।

जांच में पता चला कि दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। पुलिस के अनुसार, पड़ोसियों ने बताया कि युवती की एक सहेली भी उसी बिल्डिंग में रहती है, लेकिन वह भी युवक के साथ फरार हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here