हरिद्वार, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के अवधूत मंडल के पास सरे बाजार कुछ युवकों ने युवक पर फायरिंग कर दी इसके बाद बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी
मिलि जानकारी अनुसार घटना रानीपुर निवासी हर्ष चौधरी अवधूत मंडल आश्रम के पास अपने दोस्तों के साथ बाइक ठीक करवाने आया था। इस दौरान बाइकों पर कई युवक वहां पहुंच गए। इसमें से एक युवक उतरकर हर्ष के पास गया और तमंचा उसके पेट के पास सटाकर उसे ले जाने लगा। आरोप है कि जब वह आगे नहीं बढ़ा तो उसने फायर झोंक दिया।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, एसएसआई संतोष सेमवाल, रेल चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर मौके पर पहुंचे। सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। आरोपियों को चिन्हित कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।