हरिद्वार,वन विभाग की टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार वन प्रभाग की हरिद्वार रेंज स्थित नवोदय नगर रोशनाबाद में वन विभाग की टीम ने पांच सागौन के पेड़ के साथ दो वन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य सरगना मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
मिली जानकारी अनुसार आज हरिद्वार रेंज के वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौडियाल ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि दो से तीन वन तस्कर नवोदय नगर के शिवालिक गंगा विहार से दिल्ली निवासी एक व्यक्ति की जमीन से सागौन के पेड़ काटकर कलियर की ओर ले जा रहे हैं। तभी वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौडियाल और बहादराबाद बीट के दरोगा ओपी सिंह मौके पर पहुंच गए। वन विभाग की टीम ने घेराबंदी करते हुए पिकअप ट्रक में छुपा कर ले जा रहे सागौन के पांच पेड़ के साथ दो लोगों को मौके पर ही दबोच लिया। जबकि मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया। पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम फरीद, वासिव निवासी पिरानगण कलियर बताया है। जबकि फरार आरोपी का नाम गुलशेर निवासी हजाराग्रंट बताया जा रहा है। काटे गए पांच सागौन के पेड़ की कीमत करीब ₹एक लाख रुपये बताई गई है। वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौडियाल ने बताया कि पकड़े गए दो आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि फरार आरोपी गुलशेर की तलाश की जा रही है। जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।