हरिद्वार, सिंहद्वार के पास रोडवेज बस ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर एक की मौत दो घायल

0
54

हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के सिंह द्वार पर कल देर रात रोडवेज बस ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी इस हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर मौत हो गई वहीं दोनों बहने घायल हो गई जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है

मिलि जानकारी अनुसार ज्वालापुर के मोहल्ला कैथवाड़ा निवासी खलीक मंसूरी का बेटा जैद कुछ दिन से जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती है। खलीक के चचेरे भाई ग्यास मंसूरी का बेटा आदिल मंसूरी अपने दो बहनों बुशरा और शाजिया को स्कूटी पर लेकर जैद को देखने जौलीग्रांट गया था। बीती रात तीनों वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह सिंह द्वारा फ्लाईओवर के पहुंचे तो पीछे से आ रहे रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी मौके पर स्कूटी सवार भाई की मौत हो गई वहीं दोनों बहने गंभीर रूप से घायल हो गई जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि हादसे में स्कूटी सवार आदिल पुत्र ग्यास उम्र 24 वर्ष, उसकी बहन बुशरा पत्नी साजिद उम्र 28 वर्ष व शाजिया पुत्री ग्यास उम्र 32 वर्ष घायल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here