हरिद्वार, सीएम धामी ने हरिद्वार जिले में किया रोड शो छतों से बरसे फूल

0
14

हरिद्वार, उत्तराखंड में नगर निगम चुनाव को लेकर जगह-जगह चुनाव प्रसार चल रहा है हर कोई अपने प्रत्याशी को जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने को तैयार है वहीं प्रत्याशी भी जीत के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और जमकर पैसा भी खर्च कर रहे हैं चुनाव को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट है आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में किया रोड शो वहीं भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनता से मांगे वोट इस दौरान जनता उनका स्वागत किया गया सड़क से लेकर छत पर चढ़े लोगों ने खूब जमकर फूल बरसाए

मिली जानकारी अनुसार रोड शो के दौरान पूरा शहर भाजपा के झंडों से भगवामय दिखाई दिया। जगह-जगह लोग सीएम धामी के पक्ष में नारेबाजी करते हुए नजर आए। तुलसी चौक से शुरू हुआ सीएम धामी का रोड-शो वाल्मीकी चौक से होता हुआ हर की पैड़ी पर पहुंचकर संपन्न हुआ। सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव में हर जगह भाजपा परचम लहराएगी और ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर विपक्ष पर भी निशाना साधा। दरअसल, कांग्रेस के द्वारा कॉरिडोर को लगातार चुनावी मुद्दा बनाया जा रहा है। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ लोगों को भरमाने और प्रोपेगेंडा की राजनीति कर रही है।

सीएम धामी ने हरिद्वार कॉरिडोर को लेकर बड़ा बयान दिया.हरिद्वार नगर निगम के चुनाव में इस समय सबसे बड़ा मुद्दा हरिद्वार प्रस्तावित कॉरिडोर का है. कांग्रेस हरिद्वार कॉरिडोर के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेर रही है, जिसका सीएम धामी ने सीधा जवाब दिया. सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन है. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है. बीजेपी जो भी विकास कार्य करती है, उसमें कांग्रेस रोड़ा अटकाने का काम करती है. हरिद्वार की सुंदरता और विरासत को बचाने का काम किया जाएगा न कि तोड़फोड़ करने का.

सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने उत्तराखंड में यूसीसी को जल्द से जल्द लागू करने का वादा किया था, ये वादा जल्द ही पूरा होने वाला है. इसके अलावा दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी सीएम धामी ने बीजेपी की जीत का दावा किया है. सीएम धामी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतेगी. इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए सीएम धामी ने कहा कि यह लोग मौके का गठबंधन कर लेते हैं. बता दें कि उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को वोटिंग होनी है. जिसका परिणाम 25 जनवरी को आएगा. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here