हरिद्वार, 50लाख की रंगदारी मांगने वाला सुनील राठी का गुर्गा गिरफ्तार 1 विदेशी पिस्टल 10 जिन्दा कारतूस 02 मैगजीन किये गये बरामद

0
20

हरिद्वार, 50लाख की रंगदारी मांगने वाला सुनील राठी का गुर्गा गिरफ्तार 1 विदेशी पिस्टल 10 जिन्दा कारतूस 45 बोर 02 मैगजीन किये गये बरामद

हरिद्वार , कुख्यात अपराधी सुनील राठी का गुर्गा गिरफ्तार कर लिया गया वहीं एसपी अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी आरोपी के पास से 1 विदेशी पिस्टल 10 जिन्दा कारतूस 45 बोर 02 मैगजीन किये गये बरामद नवोदय नगर सिडकुल में प्लॉट के मामले को निपटाने के एवज में मांगी जा रही थी मोटी रकम कई मामलों चल रहा है वंचित

मिलि जानकारी अनुसार कुछ दिन पहले सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर एक प्लॉट के मालिक रविकान्त मलिक पुत्र दुष्यंत मलिक निवासी बडा परिवार गुरुकुल कांगडी थाना कनखल हरिद्वार द्वारा जिला कारगार में निरूद्ध अभियुक्त सुनील राठी व उसके गुर्गो द्वारा धमकी भरे व्हाटसप काल व मैसेज कर नवोदय नगर प्लॉट के एवज में 50 लाख रूपये की मांग करने तथा मांग पूरी न होने वही इसकी सूचना पुलिस को देने पर जान से मारने की धमकी दी थी सिडकुल पुलिस ने जेल में बंद सुनील राठी और नीरज मलिक, प्रदीप राठी, रोहताश राठी, विपिन राठी, सुशील गुज्जर के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद पुलीस खुफिया तंत्र के जरिए आरोपी तक पहुंचे आरोपी का नाम सुशील गुज्जर पुत्र ज्ञान सिंह निवासी मिरगपुर थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ०प्र० को पुलिस टीम द्वारा दिन रात की कड़ी मेहनत इलेक्ट्रानिक व मैनुवल पुलिसिंग की मदद से थाना सिड़कुल क्षेत्रान्तर्गत धर दबोचते हुए अभियुक्त के कब्जे से एक अदद पिस्टल.45 बोर मय 02 अदद मैगजीन व 10 जिन्दा कारतूस .45 बोर बरामद किया गया ।

बूलेट प्रूफ स्कार्पियो गाड़ी में घूमने वाले अभियुक्त सुशील गुज्जर द्वारा सुनील राठी के लिये काम करता है व कुछ दिन पहले नवोदय नगर हरिद्वार में एक प्लॉट को लेकर दोनो पक्षो मे लडाई झगडा एंव उसको सुलझाने के लिये सुनील राठी की पत्नी दिपाली द्वारा फोन करके उक्त प्लाट के सम्बन्ध में सुनील से बात करनी है, कहा दिनांक 24.02.2023 को दिपाली का फोन अभियुक्त सुशील गुज्जर को आने पर उसने कहा कि अमरकान्त की सुनील राठी से बात करानी है मैं तुम्हे कान्फ्रेंस में लूगी फिर मैने(अभियुक्त) अमरकान्त के पास जाकर दिपाली के फोन आने पर जिसमें सुनील राठी पहले से कॉन्फ्रेस काल में था दिपाली के कहने पर अमरकान्त (वादी का भाई)की बात सुनील राठी से कराई सुनील राठी ने अमरकान्त को धमकी देते हुए कहा कि 01 करोड़ ले या ढाई करोड दे दे और इस पूरे मामले को निपटाने के लिये अभियुक्त (सुशील गुज्जर) ने 50 लाख रूपये की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गयी।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

1- मु0अ0सं0 243/14 धारा 147, 148, 149, 302, 307, 120बी 34 भादवि कोतवाली गंगनहर।

  1. मु0अ0सं0 54/2000 धारा 302,120बी, 34 भादवि मंगलौर
  2. मु0अ0सं0 107/2005 धारा 147, 148, 149, 302, 307, 120बी, 34 भादवि थाना लक्सर।

4- मु0अ0सं0 125/2006 धारा 302,307,506,34 भादवि थाना लक्सर।

5- मु0अ0सं0 298/07 धारा 308 भादवि कोतवाली गंगनगर

6- मु0अ0सं0 211/08 धारा 2/3 गैगेस्टर थाना लक्सर।

  1. मु0अ0सं0 28914 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट कोतवाली गंगनहर।

8- मु0अ0स0 91/23 धारा 380,386,427,506 भादवि थाना सिडकुल।

9- मु0अ0स0 799/15 धारा 304/120 बी थाना देवबन्द सहारनपुर

10- मु0अ0स0 399/17 धारा 307/386/112 बी थाना देवबन्द सहारनपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here