हरिद्वार, सुनील राठी के बाद अब प्रवीण वाल्मीकि हरिद्वार जेल में शिफ्ट

0
52

हरिद्वार, अपने नाम की खनक और दहस्त के नाम पर नाम कमाने वाले सुनील राठी के बाद अब प्रवीण वाल्मीकि हरिद्वार जेल में शिफ्ट हो गया है जिसके बाद से पुलिस महकमे मे हलचल मच गई है

मिली जानकारी अनुसार हिस्ट्रीशीटर सुनील राठी के बाद अब उसके शागिर्द प्रवीण वाल्मीकि को भी चमोली जेल से यहां शिफ्ट कर दिया गया है। जबकि राठी का सहयोगी माना जा रहा यशपाल तोमर पहले से ही इस जेल में बंद है। ऐसे में पुलिस को गिरोहबंदी की आशंका सताने लगी है। साथ ही आने वाले समय में गैंगवार की आशंका से पुलिस और सीआईयू अलर्ट हो गई है। बदमाश यशपाल तोमर पहले से ही हरिद्वार जेल में है जो कि राठी का सहयोगी बताया जाता है। बदमाश राठी के हरिद्वार जेल शिफ्ट होने के बाद जेल के अधिकारी परेशान हैं। कई साल पहले उत्तराखंड की जेल से कुख्यात सुनील राठी को उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट किया गया था। 2018 तक राठी बागपत जेल में बंद था। 2018 में अंसारी गैंग के बदमाश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन प्रेमप्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की जेल के अंदर ही गोलियों से छलनी कर हत्या की गई थी। जिस दिन मुन्ना बजरंगी को जेल में शिफ्ट किया गया था उसी दिन उसकी हत्या कर दी थी।

देहरादून की सुद्धोवाला जेल में बंद रुड़की निवासी बदमाश चीनू पंडित से राठी की चली आ रही पुरानी अदावत अब एक फिर से नए सिरे से उभरकर सामने आ सकती है। इस आशंका को देखते हुए हरिद्वार की पुलिस, सीआईयू, एलआईयू के साथ ही देहरादून की एसटीएफ भी अलर्ट मोड पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here