हरिद्वार, सुप्रीमो मायावती आज रुड़की के लिब्बरहेड़ी गांव में पहुंची जहां उन्होंने कांग्रेस और भाजपा को आड़े हाथों लिया इस रैली के दौरान बसपा प्रमुख जिस मंच पर बैठी रहीं वह मंच ही खाली दिखा। इस मंच पर सिर्फ मायावती के गार्ड और माइक में नारे लगाने वाले कुछ नेता ही दिखाई दिए। खाली मंच के साथ मायावती का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि मायावती ने यहां पर जनता को संबोधित किया। उन्होंने पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मायावती ने भाजपा और कांग्रेस को जन विरोधी बताया और जनता से कहा कि उनके वहकावे में ना आकर बसपा के पक्ष में वोट करें।
मिली जानकारी अनुसार उत्तराखंड से पांचों प्रत्याशियों को भारी मतों से जीताना है। कहा कि कार्यकर्ताओं का जोश देखकर भरोसा हो गया है कि इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार भारी मतों से विजयी होंगे।
भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगी दल लंबे समय से केंद्र और अन्य राज्यों में काबिज हैं। इनकी कथनी और करनी में काफी अंतर होने की वजह से ऐसा लगता है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी केंद्र में आने वाली नहीं है।
देश की जनता किसी हद तक इस बात को समझ चुकी है कि आज सभी का हित बहुजन समाज पार्टी में निहित है। भारतीय जनता पार्टी में हमेशा दलितों व अन्य पिछड़े वर्गों का शोषण किया है।
मोदी की गारंटी की जमीनी हकीकत पर कुछ सामने नहीं आ रहा है। धन्ना सेठ और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम किया है। आज भाजपा ने भी कांग्रेस सरकार की तरह सरकारी ताकत का दुरुपयोग करते हुए राजनीतिकरण कर दिया है। यूपी में बसपा की सरकार रहने के दौरान हमेशा दलित मजदूर को पिछड़ों का ध्यान रखा गया है।