हरिद्वार, सुभाष नगर मे रहने वाले पति ने सुनाई अपनी कहानी पत्नी और उसके प्रेमी से बताया जान का खतरा

0
177

हरिद्वार, आज कल शादी विवाह के बंधन लोगों के लिए मजाक बन कर रह गया कई जगह देखा जा रहा है कि पत्नी ही बनी कातिल वही एक मामला मेरठ से था जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी जिसके बाद से कुछ यक्तियों मे पत्नी के नाम से डर पैदा हो गया वही आज सुभाष नगर में रहने वाले यक्ति सचिन शर्मा ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से जान माल का खतरा बताया है वही महिला भाजपा के बड़े पद पर थी अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रही है वही पति काफी डरा हुआ है जिसने महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ रानीपुर कोतवाली मे प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाहीं करने की बात कही

मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी की शादी दिनाक 24.10.2013 को अनामिका शर्मा पुत्री जितेन्द्र पाल निवासी सी-9. सुभाषनगर ज्वालापुर हरिद्वार के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार लीडो क्लब बी. उच.ई.एल. रानीपुर हरिद्वार में सम्पन्न हुई थी। शादी के बाद प्रार्थी खुशहाल जीवन जी रहा था। प्राथी की पुत्री कु० गिरीशा शर्मा उम्र 13 वर्ष व पुत्र कार्तिकेय शमां उम्र 7 वर्ष है। प्रार्थी की पत्नी नेता है, जो वर्ष 2023 में बी० जे०पी० महिला मोर्च की जिलाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थी। वर्ष 2022 से सुमित पटवाल पुत्र राजपाल निवासी सुमन नगर बहादराबाद प्रार्थी की अनुपस्थिति में प्रार्थी के घर लागतार आता जाता था और घंटो प्रार्थी की पत्नी के साथ बैडरूम में रहता था। प्रार्थी एक दिन अपने काम से बिना बतायें जल्दी घर आ गया, बच्चे उस समय स्कूल गये हुए थे. देख की दोनों एक साथ थे

प्रार्थी ने जब इस बात का विरोध किया तो प्रार्थी की पत्नी अनामिका शर्मा व सुमित ने प्रार्थी के साथ मारपीट, गाली गलौच करने लगी और खुले तौर पर कहने लगी कि मेरा सुमित से प्यार करती हूँ और भविष्य में उसी के साथ ही शादी करके रहूंगी, तुम से जो हो कर लेना। मैं बीजेपी की नेता हूँ और वर्तमान में प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। मेरे अधिकारियों से अच्छी उठ-बैठ है, पुलिस मेरा चाहकर भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती. मैं तुम्हे व तुम्हारे परिवार को झूठे मुकदमें में फंसवाकर जेल भिजवा दूंगी, जहां पूरी जिन्दगी तुम जेल में सड़ोगे। प्रार्थी की पत्नी आये दिन सुमित के साथ बाहर होटलों में घूमने चली जाती और रात को 2-2 बजे तक घर लौटती, और कई बार 8-10 या 12 दिन उसके साथ घूमकर वापस आ जाती थी, यह हर महीने हो रहा था। प्रार्थी के विरोध करने पर प्रार्थी के साथ लडाई झगड़ा व मारपीट करती। प्रार्थी अपने बच्चों के भविष्य के लिये सब कुछ चुपचाप सहता रहा।

प्रार्थी की पत्नी विना बताये सुमित के साथ कई दिनों के लिये घर से निकल जाती थी। जब प्रार्थी ने अपनी पत्नी से इस बारे में बात करनी चाही तो प्रार्थी की पत्नी ने उल्टा प्रार्थी के साथ लडाई झगड़ा किया। प्रार्थी की पत्नी प्रार्थी के सामने ही फोन पर सुमित से घंटो-घंटो फोन पर वीडियो कॉल पर बात करती और लगातार उसके साथ अलग-अलग शहरों में घूमने जाती थी। अनामिका ने प्रार्थी के घर में रखे लाखों रूपये व सोने चांदी के जेवर भी अपने प्रेमी सुमित को दे दिये। प्रार्थी ने इस सम्बन्ध में पूछताछ की कि घर में रखे हुए 10 लाख रूपये कहां है तो प्रार्थी की पत्नी ने प्रार्थी के साथ काफी लडाई डागडा किया। प्रार्थी अपनी पत्नी के कृत्यों से परेशान होकर प्रार्थी ने अपनी पत्नी से कहा कि जब तुम्हें सुमित से शादी करनी है तो मुझ से शादी क्यों की वही अब अधिक परेशान होकर पति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई वही अपनी जान का खतरा बताया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here