हरिद्वार, कोतवाली पुलिस ने आज दोपहर के समय ऋषि कुल के पास स्थित श्री गेस्ट हाउस पर छापा मारा इस दौरान पुलिस ने चार महिला समेत तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया इसके बाद से होटल कारोबारी में चर्चा का माहौल बना हुआ है
मिली जानकारी अनुसार शनिवार दोपहर नगर कोतवाली पुलिस को ऋषिकुल चौक के पास स्थित श्री गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली।
सूचना पर कोतवाली पुलिस व एएचटीयू की टीम ने मिलकर उक्त गेस्ट हाउस पर छापेमारी की कार्रवाई की। पुलिस को मौके से चार महिलाएं व तीन युवक अपत्तिजनक स्थिति में मिलें।
गेस्ट हाउस के संचालक सहित सभी आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। इसके बाद से हरिद्वार में होटल कारोबारी में चर्चा का माहौल बना हुआ है