हरिद्वार,हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित सैनी आश्रम को लेकर सैनी समाज के दो गुटों में चल रहा विवाद बढ़ गया। रविवार को आश्रम परिसर में भारी भीड़ एकत्रित हो गई। देखते ही देखते विवाद ने जोर पकड़ लिया और दोनों पक्षों में नारेबाजी और हंगामा शुरू हो गया।
सैनी समाज की ओर से संचालित आश्रम में एक बड़ा हॉल बनाए जाने की योजना है। इसका एक पक्ष समर्थन कर रहा है, जबकि दूसरा गुट इसके विरोध में है।रविवार को इसी मुद्दे को लेकर जिलेभर से करीब डेढ़ हजार लोगों की उपस्थिति में बैठक बुलाई गई थी। बैठक शुरू होते ही विरोधी गुट के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई, जिस पर बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला गरमा गया और दोनों पक्षों में तनातनी होने लगी।जानकारी के अनुसार पुलिस ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील। पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी लोगों को सख्त चेतावनी दी कि यदि किसी ने दोबारा शांति भंग करने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।।
सैनी समाज में चल रही यह आंतरिक खींचतान आने वाले दिनों में और उग्र न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।